https://www.thenewsindian.com/ सोशल मीडिया पर लाखों फ़ॉलोवर्स, अफ़सरों को लताड़ते हु वीडियो, सख़्त और ईमानदार अफ़सर की पिछले दस साल में हासिल की छवि यूं धूमिल हो जाएगी, ये शायद बी. चंद्रकला ने पहले कभी सोचा नही होगा। हालांकि, इस तरह की 'रॉबिनहुड' और ईमानदार छवि के बावजूद उन पर कई तरह के आरोप पहले भी लगते रहे और कार्यशैली की आलोचना भी होती रही लेकिन राज्य सरकारों की वो इतनी चहेती थीं कि उन पर कभी आंच तक नहीं आई। साल 2008 बैच की आईएएस अधिकारी भुक्या चंद्रकला मूल रूप से तेलंगाना के करीमनगर की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई हैदराबाद से की है। आईएएस बनने के बाद साल 2009 में उनकी पहली तैनाती इलाहाबाद (अब प्रयागराज) के फूलपुर में एसडीएम के रूप में हुई थी। उसी समय से उन्होनें सुर्ख़िया बटोरना शुरू कर दिया था और यह सिलसिला आज तक कायम है। साल 2012 में बी. चंद्रकला को हमीरपुर का डीएम बनाया गया और देखते देखते वो 2017 तक कुल पांच ज़िलों में डीएम की ज़िम्मेदारी निभा चुकी थीं। हालांकि इस दौरान वो अक्सर अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चाओं के बज़ार में छाई रहीं। बुलंदशहर की डीएम रहते हुए उन्होंने एक स्थानीय ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ। उसके बाद तो ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिनमें बी. चंद्रकला अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाती दिखीं। एक प्राथमिक स्कूल की जांच के दौरान वहां के विद्यार्थियों से उनका संवाद और फिर अध्यापकों को दी गई नसीहत का वीडियो ने भी काफ़ी सुर्ख़िय बटोरीं। बी. चंद्रकला को क़रीब से जानने वाले एक अधिकारी कहते हैं कि सोशल मीडिया में सक्रियता और पब्लिसिटी के चलते उनके ऐसे कई काम मीडिया में जगह नहीं पा सके, जिनमें उनकी छवि ख़राब होती। उनके मुताबिक़, "यदि मेरठ में वो बीजेपी के नेताओं से न उलझतीं, उन पर एक पार्टी विशेष के लिए काम करने का ठप्पा न लगता तो सत्ता परिवर्तन के बावजूद वो अपनी जगह बनाए रखतीं।" उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बी. चंद्रकला मेरठ के डीएम के पद पर तैनात थीं। बीजेपी नेताओं से उनकी जमकर तनातनी हुई और बीजेपी ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की। बीजेपी नेताओं ने उन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने और सत्ताधारी पार्टी की एजेंट के रूप में काम करने का आरोप भी लगाया। बीजेपी ने उस वक़्त चुनाव आयोग से उनके ट्रांसफ़र की भी मांग की। लेकिन साल 2017 में राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ ही बी. चंद्रकला के प्रभाव में भी परिवर्तन आ गया। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पहले वो दिल्ली गईं लेकिन कुछ दिन पहले ही मूल कैडर में वापस आ गईं। PLEASE Subscribe our channel for latest updates: https://www.youtube.com/channel/UCAss... Thanks for watching... #TheNewsIndian -~-~~-~~~-~~-~- Please watch: "क्या हुआ जब Superstar Nirhua और kiccha sudeep Kapil Sharma Show में पहुंचे" https://www.youtube.com/watch?v=3lllk... -~-~~-~~~-~~-~-
बी चंद्रकला: चहेती अधिकारी से एक ‘भ्रष्ट’ अधिकारी तक का सफर। B Chandrakala Full Story - YouTube | |
8 Likes | 8 Dislikes |
40 views views | followers |
News & Politics | Upload TimePublished on 9 Jan 2019 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét